बाघ के बारे में 10 रोचक तथ्य(Fact)
Nikhil Kumar
बाघ का लैटिन नाम “Panthera Tigris” है. Panthera ग्रीक शब्द है, जिसका अर्थ होता है शिकारी. Tigris पारसी शब्द है, जिसका अर्थ है – तेज (fast)
Sumantran Tiger सबसे छोटा बाघ है. Male Sumantran Tiger का वजन 120 किलोग्राम होता है, जो एक मादा शेर (Female Lion) के वजन के बराबर होता है.
सबसे बड़े मांसाहारी जानवरों में बाघ तीसरे नंबर पर आता है. सबसे बड़ा मांसाहारी जानवर (Polar Bear) और दूसरा भूरा भालू (Brown Bear) हैं|
जंगल में रहने वाला बाघ लगभग 10 वर्ष और चिड़ियाघर में रहने वाला बाघ इसके दुगुने वर्ष तक जीवित रह सकता है.
बाघ की टांगे बहुत मजबूत होती है. इतनी ताकतवर कि मर जाने के बाद भी यह कुछ समय तक अपने पैरों पर खड़ा रह सकता है.
बाघ के ऊपर के दांत 10 सेंटीमीटर लम्बी होते है, जो इंसानों की एक उंगलियों के बराबर होते हैं.
इंसान 20-30 दिनों तक भूखा रह सकता है. लेकिन एक बाघ बिना खाए 2-3 हफ़्तों तक ही जिंदा रह सकता है.
बाघ दिन के 16 घंटे सोने में बिताता है. और बाकि के बचे हुए समय वह शिकार करने में निकल देता है.
100 वर्ष पहले भारत के जंगलों में लगभग 40,000 बंगाल टाइगर थे. लेकिन अब के समय में इनकी संख्या 2967 रह गई है.
पिछले 100 वर्षों में बाघों की आबादी का 95% बाघ विलुप्त हो गया है. वर्तमान में पूरे विश्व में मात्र 5000 बाघ रह गए हैं.
सांप के बारे में 10 रोचक Fact
Learn more