ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट में जिस तरह से शतक लगाया है, उससे पाकिस्तान पहले ही दिन बैक फुट पर दिखाई दे रही है।
ऑस्ट्रेलिया का सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अपने करियर का अंतिम टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं वार्नर ने पहले एक टीवी शो में ऐलान कर दिया था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज उनके करियर का आखिरी टेस्ट सीरीज होगा वार्नर के बल्ले से वनडे मैच में तो धमाल मचा ही रहा है लेकिन टेस्ट में जिस तरह से कुछ समय से खराब फार्म में आने के चलते उन्हें आलोचकों का सामना कर पड़ रहा था।
AUS VS PAK वार्नर अपने ही अंदाज में आलोचकों का किए मुंह बंद
लेकिन पर्थ टेस्ट में वार्नर शतक लगाकर सभी आलोचकों का मुंह पर बहुत बड़ा ताला लगा दिया है कुछ समय पहले उनके अपने ही मित्र और ऑस्ट्रेलिया का पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने अपने एक ट्वीट के द्वारा उन पर निशाना साधा था। जिस तरह से सेंड पेपर खराब हो जाता है, और अंत में उसका कोई इस्तेमाल नहीं होता है। इस तरह से खराब फार्म में चल रहे वार्नर को अपने टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले लेना चाहिए। इस तरह से सभी आलोचकों का अपने शतक से मुंह तोड़ जवाब दिया है शतक लगाने के बाद अपने ही अंदाज में उन्होंने सेलिब्रेशन किया।
DAVID WARNER – ONE OF THE GREATS OF THE GAME…!!! 🫡 pic.twitter.com/e27l2vtzIM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2023
This is David Warner. 💪
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2023
– Davey is roaring like a Lion in Test cricket. pic.twitter.com/dTpMfiwT0z
डेविड वार्नर के करियर का यह 26 वां शतक था और पाकिस्तान के खिलाफ 6 शतक था। वार्नर टेस्ट क्रिकेट में करीब 1 साल बाद शतक लगाए हैं। वार्नर के बल्ले से अंतिम टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में आया था। उस समय वार्नर ने 200 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद वार्नर के बल्ले से टेस्ट में कोई सेंचुरी नहीं आया।
AUS VS PAK तीन मैचो की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है, जो वार्नर का होम ग्राउंड बताया जाता है। सीरीज का आखिरी मैच वानर का करियर का अंतिम मैच होगा। वार्नर पर्थ में शतक लगाने के बाद ‘कहां की यह मेरा काम है कि मैं आऊं और टीम के लिए रन बनाकर विशाल स्कोर करूं’। सबसे पहले उस्मान ख्वाजा के साथ फिर स्टीव स्मिथ के साथ अच्छी साझेदारी कर टीम को अच्छे स्कोर की तरफ ले गए।